पशु तश्कर व दस हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

पशु तश्कर व दस हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | कोतवाली पुलिस ने दस हजार के इनामी गैंगस्टर को हरियाणा से किया गिरफ्तार | गतवर्ष के एक मामले में वांछित अभियुक्त पर एसपी ने किया था ईनाम घोषित |

थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राममूर्ति शर्मा आदि ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित एक अध्यक्ष मामले में वांछित चल रहे हरियाणा के इनामी गैंगस्टर कुलदीप पुत्र चांदीराम निवासी भाटला हिसार को गिरफ्तार किया तथा विधिक कार्यवाही शुरू की |