दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए दिए थे ₹ 1.80 लाख , न नौकरी लगी न पैसे मिले, एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता राहुल राणा
दोघट| पलड़ी गांव के युवक की दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर कान्हड़ गांव के तीन लोगों ने 1.80 लाख रुपये ठग लिए | युवक के पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया | एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज |
पलड़ी गांव निवासी मीरहसन ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि, दो साल पहले कान्हड़ गांव के सचिन कुमार, सोनू, बिजेंद्र ने उसके बेटे तालिब की दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के लिए 1.80 लाख रुपये लिए थे ,लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं लगवाई और पैसे भी वापस नहीं लौटाए| दबाव बनाकर पैसे मांगे, तो उन्होंने चैक दे दिया ,लेकिन चैक बाउंस हो गया| पैसे मांगने दोबारा गया तो उसके साथ मारपी