ट्योढी में पशुपालकों के लिए आयुर्वेट ने किया एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम, क्विज में विजेता पशुपालकों को दिए पुरस्कार

ट्योढी में पशुपालकों के लिए आयुर्वेट ने किया एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम, क्विज में विजेता पशुपालकों को दिए पुरस्कार

संवाददाता नीतीश कौशिक


बड़ौत। गुरुवार को ट्योढी गांव में आयुर्वेट संस्था द्वारा पशुपालकों के लिए आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों पशुपालकों ने पशुओं के बेहतर रख रखाव, पशु आहार और पशुओं में बीमारियों से बचाव विषय पर जानकारी ली। वहीं पशुपालकों के लिए आयोजित क्विज में सही उत्तर देने वाले पशुपालकों को मुफ्त दवाइयां भी मिली। 

संस्था के अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि ,कार्यक्रम का आयोजन अंतराल डेयरी कृषि उत्पादक संगठन के सहयोग से किया गया और पशुपालकों की मांग पर समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। आयुर्वेट से धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि ,आयुर्वेट का लक्ष्य है खुशहाल किसान, जिसके लिए संस्था विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद के किसानों को लाभ पहुंचाने के प्रयास कर रही है। इस मौके पर डॉ आशीष, प्रताप सिंह, डॉ संदीप, विशाल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।