शहीद दिवस पर प्रमोद गोस्वामी के आह्वान पर शपथ, गलत न करेंगे और न होने देंगे
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा | कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी द्वारा नौजवानों और किशोरों को शहीद ए आजम भगत सिंह की जंग ए आजादी में अहम भूमिका तथा आज के दिन दी गई कुर्बानी को याद कर उनके द्वारा दिलाई गई आजादी की हिफाज़त का आह्वान किया |
शहीद दिवस पर सरदार भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव को नमन करते हुए किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के जज़्बे की जरूरत बताते हुए कहा कि, उनके सपनों का भारत बनाने में युवाओं का सहयोग जरूरी है | कहा कि, इंकलाब लाने वाले हमारे देश के वीर सपूत देश की आजादी के लिए शहीद हुए युवा पीढ़ी को चाहिए कि, क्रांतिकारी शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की कसम उठाएं और लक्ष्य रखना है कि कहीं गलत हम ना करेंगे ना ही किसी को करने देंगे सच्चाई के मार्ग पर चलना है देश हित के लिए काम करने हैं |
इस मौके पर चौधरी राजपाल ,नीरज कश्यप ,हरेंद्र, मानसू ,प्रमोद गोस्वामी , लविश चौधरी ,ओमपाल, जोली ,संजय गांधी ,रोहित, सतीश वीरेंद्र , मोहित धामा नरेंद्र आदि मौजूद रहे |