योगी सरकार के छ: साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित,प्रदेश में विकास की लहर , बागपत प्रदेश में नंबर वन ; विधायक योगेश धामा

योगी सरकार के छ: साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित,प्रदेश में विकास की लहर , बागपत प्रदेश में नंबर वन ; विधायक योगेश धामा

संवाददाता शमशाद पत्रकार 

चांदीनगर | विधायक योगेश धामा ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया  और सुनी ग्रामीणों की समस्या तथा दिया निस्तारण का आश्वासन | वहीं योगी सरकार के 6 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की नीतियों के बारे मे भी बताया।

रटौल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ मुबस्सिर के आवास पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां विधायक योगेश धामा ने मन की बात की तथा प्रदेश मे भाजपा सरकार के 6 साल पूरा होने पर पार्टी की उपल्ब्धियो के बारे मे बताया। उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज प्रदेश में विकास की लहर है,बागपत आज प्रदेश में विकास को लेकर नम्बर वन मे स्थापित है,बागपत मे लगातार विकास कार्य जारी हैं,आज बेरोजगार को रोजगार दिया जा रहा है शिक्षा को लेकर जगह जगह विधालय स्थापित किये जा रहे हैं,वही किसानों के लिए नलकूपों पर बिजली फ्री कर किसानों को बड़ी सौगात मुख्यमंत्री ने दी है,इसके अलावा बगैर जात पात के सभी के साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढाया जा रहा है | 

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक से वाल्मीकि चौपाल बनवाने और मस्जिदों मे बाईक व्यवस्था कराने की मांग की, जिससे उन्होंने जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया | वहीं रटौल मे लगातार विकास कार्यो की चर्चा की और कहा ,रटौल एक सुन्दर कस्बा प्रदेश मे बनेगा | इस मौकें पर हाजी मुन्तज़िर, फारूख, हसमत चौधरी, शहजाद, मुन्ना, हैदर अली, सुलतान,बाहुदीन ,सुऐब, आदि लोग मौजूद रहे |