अर्वाचीन किड्स टेंपल के शुभारंभ पर पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, संस्थान के अध्यक्ष, प्रबंधन सहित गणमान्यों ने किया मंत्रोच्चार
![अर्वाचीन किड्स टेंपल के शुभारंभ पर पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, संस्थान के अध्यक्ष, प्रबंधन सहित गणमान्यों ने किया मंत्रोच्चार](https://upno1news.com/uploads/images/2023/03/image_750x_642062a902bd7.jpg)
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल | भाजपा नेता व पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित ने किया लहचौडा गाँव में अर्वाचीन किड्स टेंपल का फीता काटकर उद्घाटन | कहा ,ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार में अर्वाचीन संस्था मील का पत्थर साबित होगा |
लहचौडा गाँव में अर्वाचीन एजुकेशन ग्रुप के तत्वाधान में अर्वाचीन किड्स टेंपल का आज मंत्रोच्चार के साथ पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश दीक्षित, अर्वाचीन एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन अनुरूप शर्मा ,अध्यक्ष अरुण शर्मा ,डी के शर्मा को चेयरमैन दिल्ली बार काउंसिल, प्रो पीआर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर एजुकेशन ग्रुप चेयरमैन अनूप शर्मा ने कहा कि ,यह संस्था प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी की ओर रहेगी उन क्षेत्रों में एक अच्छी संस्था सिद्ध होगी, जहां शिक्षा का स्तर उठाने की बेहद आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चेयरमैन अनुरूप शर्मा व अरुण शर्मा ने किया।
उद्घाटन के अवसर पर अतुल देव शर्मा, प्रो पीआर शर्मा ,कुलदीप, डॉ अभिषेक शर्मा, विपिन शर्मा, ब्रजपाल धामा, पुनीत शर्मा, देवेंद्र शर्मा डब्बू, अनुज शर्मा, नरेंद्र धामा, डॉ सोनल धामा, अरुण स्वामी ,अतुल शर्मा, हरेंद्र धामा डायरेक्टर उमेश शर्मा ,प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।