ग्वालीखेडा कालेज में क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य प्राप्ति:डॉ अजय कुमार

ग्वालीखेडा कालेज में क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | ग्वालीखेडा के मा अंबा बालिका डिग्री कालेज सभागार में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें चौ दलीप सिंह इंटर कालेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर ने कहा कि ,शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। रालोद राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि ,सस्ती और सुलभ शिक्षा मुहैय्या कराना श्रेष्ठ कार्य है। 

समारोह में आतिथियों ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री के संचालन में हुए समारोह में रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, प्रमेंद्र तोमर, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, सुशील चौधरी, गौरव तोमर बडौत, राममेहर हेवा, सुधीर तोमर रंछाड़, सुरेश राणा, मोहित मुखिया, निर्दोष एड, गौरव डबास, अजमल पठान, विजय प्रधान, डॉ शबाना आदि मौजूद रहे।