जिलाधिकारी ने किया कोषागार का निरीक्षण व डबल लॉक के वार्षिक अवशेषों का सत्यापन
![जिलाधिकारी ने किया कोषागार का निरीक्षण व डबल लॉक के वार्षिक अवशेषों का सत्यापन](https://upno1news.com/uploads/images/2023/03/image_750x_6426fbe2c7847.jpg)
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज वित्तीय वर्ष 2022- 23 के अंतिम दिन कोषागार के डबल लॉक के अवशेषों का वार्षिक सत्यापन किया और कार्यालय का भी निरीक्षण किया |
जिलाधिकारी ने कोषागार के समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए कि, कोषागार में आज जो बिल प्राप्त हो गए हैं उनका समस्त भुगतान हो जाना चाहिए क्योंकि आज वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, सहायक कोषाधिकारी आनंद शर्मा ,कोषागार लेखाकार रामनाथ, चीफ कैशियर नरेश कुमार ,प्रदीप तेवतिया ,मुकेश सिंघल ,नरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।