पोषण पखवाड़े के अवसर पर कार्यक्रम में श्री अन्न के महत्व बताते हुए दैनिक उपयोग में लाने के लिए किया प्रेरित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | पोषण अभियान के अन्तर्गत 5 वें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का समापन जिला स्तरीय कार्यशाला संगोष्ठी के रूप में सम्पन्न हुआ। पोषण पखवाड़े की मुख्य थीम "सभी के लिए पोषणः एक साथ स्वस्थ भारत की ओर, थी। वर्ष 2023 को "अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा 5वें पोषण पखवाड़े में कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान सम्पत्ति के रूप में "श्री अन्न'" को लोकप्रिय बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा
दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का बिन्दु विभिन्न परियोजनाओं के लगे विभागीय स्टॉल रहे। जिलाधिकारी द्वारा विभागीय स्टॉलों पर मोटे अनाज से निर्मित खाद्य सामग्री का अवलोकन करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही स्टॉल के बाहर बनाई गई रंगोलियों की प्रशंसा की तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री अन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुये दैनिक उपयोग में लाये जाने हेतु बल दिया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ,5वाँ राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया गया है इसके माध्यम से मोटे अनाज के उपयोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरूकता, स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा एवं सक्षम आंगनवाडी केन्द्रों को प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर समस्त विकास खण्डों की मुख्य सेविकाओं एवं विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं से आयी आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं द्वारा विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. इसमें छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के समापन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अक्सर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री एमएल व्यास, परियोजना निदेशक डीआरडीए विद्यानाथ शुक्ला, उपायुक्त एनआरएलएम बीबी सिंह, उपकृषि निदेशक प्रशान्त कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव, जिला पंचायतीराज अधिकारी अमित त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।