रवि शास्त्री ने किया युवाओं को वैचारिक प्रदूषण से दूर रहने का आह्वान, बांटी गई सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित नशा हटाओ युवा बचाओ ,अभियान का कार्यक्रम स्वामी कल्याण देव जनता वैदिक कन्या हाई स्कूल टीकरी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा ,आज समाज में वैचारिक प्रदूषण की हवा बह रही है। युवा पीढ़ी को इस प्रदूषित हवा से बचाने के लिए आर्य समाज के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। हमारी युवा पीढ़ी को विकारों को छोड़ संस्कारित बनने की आह्वान किया |
भजनोपदेशिका सविता आर्या ने भजनों के माध्यम से कहा ,हमारी बेटियां संस्कारित होकर दो परिवारों का भला कर सकती हैं। आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा एवं संस्कार देने की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हम सब मिलकर इस पुनीत कार्य को करें, तभी राष्ट्र सुखमय हो सकता है।
आर्य समाज की ओर से युवा बेटे बेटियों को स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट की गई।इस अवसर पर श्रीमती बबीता देवी, रीता देवी, मोनिका राठी ,शिवानी राठी, नीलम , मा विजय सिंह राठी, यशवीर आर्य, ओम प्रकाश आर्य, सत्यवीर आर्य, योगेंद्र आर्य, अनुष्का राणा, साहब सिंह, अरुण, सुशील आर्य, बिल्लू ठेकेदार, कार्तिकेय आदि उपस्थित रहे।