बिना खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण के संचालित बेकरी फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही

बिना खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण के संचालित बेकरी फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही

••फैक्ट्री में रस्क बिना किसी लेबल के पैक किए जा रहे थे टीम ने मौके पर किए सील

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सघन निरीक्षण किया शुरू। इसी के क्रम में आज सुबह 8 बजे नगर की मेरठ रोड स्थित नई कालोनी में अवैध रूप से बिना खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण के संचालित बेकरी फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा । 

छापामारी के दौरान मौके पर फैक्ट्री में रस्क बिना किसी लेबल के पैक किए जा रहे थे। टीम द्वारा तत्काल फैक्ट्री को लाइसेंस जारी होने तक बंद करने के निर्देश  दिए । टीम द्वारा रस्क एवं मैदा के 2 नमूने भी संग्रहित किए, जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया ,साथ ही मौके पर भंडारित मिले 38 रस्क पैकेट्स जब्त कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दे दिए गए। इस दौरान टीम में मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य एवं महिपाल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।