भव्य रूप से निकली भगवान श्री राम की बारात ,जगह जगह फूलों की वर्षा से हुआ स्वागत

भव्य रूप से निकली भगवान श्री राम की बारात ,जगह जगह फूलों की वर्षा से हुआ स्वागत

चारों राजकुमारों को नगरवासियों ने दिए उपहार व बारात के लिए जलपान

संवाददाता सीआर यादव
 
अमीनगर सराय।  कस्बे में हो रही रामलीला में सीता स्वयंवर के उपरांत शुक्रवार को श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया ,जिसमे चारों राजकुमारों सहित राजा दशरथ रथ में सवार होकर निकले। बारात कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए देर रात श्री शिव मंदिर पर जाकर रुकी।राम बारात में बैंड, डीजे, झांकियां सहित श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया, कस्बे में जगह जगह श्रद्धालुओं ने रामबारात का स्वागत सत्कार किया।

 श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव में शुक्रवार को राम बारात का शुभारंभ कमेटी के लोगों द्वारा फीता काटकर किया गया। चार घोड़ों पर चारों राजकुमार राम ,लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न बैठे और रथ में राजा दशरथ सहित अन्य राजा बारात में शामिल हुए। राम बारात में श्रद्धालुओं ने बैंड व डीजे   की धुनों पर भक्ति गीतों पर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। राम बारात पर कस्बे में जगह जगह फूलो की वर्षा की गई। वही श्रद्धालुओं ने राम बारात का जगह जगह स्वागत सत्कार कर तिलक लगाकर  आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने राजकुमारों को उपहार भेंट किए, जगह जगह बारात के लिए जलपान की व्यवस्था की गई ।

इस दौरान नवीन गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजेश गर्ग, राकेश गुप्ता, हरिशंकर प्रजापति, नीटू मित्तल, विजयपाल शर्मा, महेश शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।