मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे जयंत चौधरी ,गांधी कालेज में 8 नवम्बर को कार्यक्रम
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।राज्यसभा सांसद व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बुधवार को खेकड़ा के गांधी इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे , साथ ही मेधावी खिलाडियों को सम्मानित भी करेंगे।
कस्बे के गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक डा संदीप शाह ने बताया कि , राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने अपने सांसद कोटे से कालेज को मिनी स्टेडियम बनवाने के लिए अनुदान दिया है। कालेज समिति, शिक्षक और क्षेत्र के नागरिक इससे बेहद उत्साहित हैं। वे बुधवार को सुबह दस बजे कालेज परिसर पहुंचेगे और मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित भी करेंगे। कालेज में उनके आगमन की तैयारियों में प्रबंधन , शिक्षक और छात्र पूरे उत्साह से जुटे हैं