सीएचसी पर आयोजित हुआ आयुष्मान स्वास्थ्य मेला, की गई बुखार के रोगियों के रक्त की जांच
•मरीजों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय बताए
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने करीब 132 मरीजों की जांच कर उपचार दिया।
मेले का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने किया। उन्होने रोगियों व तीमारदारों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। विशेषज्ञों में स्त्री रोग में डा वंदना, डा प्रियंका कंसाना, डा आशीष, डा जीके सिंह ने करीब 132 मरीजों को उपचार दिया।इस दौरान मरीजों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय भी बताए गए। इसके अलावा ब्लाक क्षेत्र की रटौल, बडागांव व खेकड़ा पीएचसी पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें मरीजों को खून जांच समेत दवा उपचार दिया गया।