कस्बे के फव्वारा चौक पर अक्सर लगा रहता है जाम ,खरीदारी करने वालो को उठानी पड़ती है परेशानी
![कस्बे के फव्वारा चौक पर अक्सर लगा रहता है जाम ,खरीदारी करने वालो को उठानी पड़ती है परेशानी](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63c002bda6e2c.jpg)
संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय। क्षेत्र के कस्बा सराय के फव्वारा चौक पर आए दिन जाम लगने से वहां से गुजरने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ,जिसकी वजह से कस्बे में आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।
बता दें कि,चौराहे पर वाहन खड़े कर चले जाते है लोग,आने जाने वालों को होती है परेशानी और हर समय जाम की स्थिति से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पडता है।
कस्बे के मुख्य चौराहे फव्वारा चौक पर आए दिन जाम की स्थिति पर न तो पुलिस और न ही प्रशासन कभी गंभीर दिखाई दिए बल्कि, हर किसी ने अनदेखी ही की, जिसके चलते पुलिस की मौजूदगी में भी लोग अपने वाहन धडल्ले से खड़े कर घंटों के लिए चले जाते हैं और जाम झेलने के लिए बेबस जनता चुपचाप सहन करती रहती है |
लोगों का यह भी मानना है कि,जाम का प्रमुख कारण ,लक्कड़ बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़े वाहन भी हैं क्योंकि,बैंक ग्राहक फव्वारे पर या बैंक के बाहर सड़क के दोनों ओर बाइक लगाकर बैंक चले जाते हैं, जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले वाहनों में जाम की स्थिति बन जाती है | ऐसे में कस्बे में आसपास के करीब 40 गांवों के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।