बागपत में हो रही निवेश की बरसात ,मिले 6936 करोड़ के प्रस्ताव
24 जनवरी को जनपद स्तरीय बागपत इन्वेस्टर सम्मिट के आयोजन से काफी उम्मीद
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | जनपद में उद्योग को बढ़ाए जाने के लिए जिलाधिकारी राज कमल यादव के सतत् प्रयास से "बागपत में निवेश की बरसात के चलते 86 इंटेंट से 6936 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त | विभिन्न क्षेत्रों के विभागों ने अपने अपने प्रस्ताव रखे।
इस दौरान कई उद्योगों ने बागपत को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है, जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ,हम अपने सभी निवेशकों और व्यापारियों को आश्वासन देते हैं उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन हमेशा उनके लिये मौजूद है | कहा कि, किसी भी उद्यमी को किसी भी विभाग से एनओसी संबंधित या किसी अन्य समस्या से परेशान नहीं होने दिया जाएगा, जिला प्रशासन सब के सहयोग के लिए खड़ा है और सभी निवेशकों का सम्मान करेगा |
उत्साही कुछ निवेशकों द्वारा बागपत में अपने उद्योगों को स्थापित करने के लिए जमीन क्रय कर ली गई है विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी निर्देशित कर दिया गया है कि, एनओसी की जिस विभाग से भी आवश्यकता है उसे नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी ,जिससे कि उद्यमी अपने उद्योग को उच्च स्तर तक स्थापित कर सकें | बागपत को मिले प्रस्तावों से जनपद में रोजगार की प्रबल संभावना रहेगी |
जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय बागपत इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन 24 जनवरी को मवीकला के हरि कैसल में होगा , जिसमें अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स प्रतिभाग करेंगे।