गांव में लगे कैंप में सिम लेने जा रहे युवक पर हमला, 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव में लगे कैंप में सिम लेने जा रहे युवक पर वर्ग विशेष के युवकों ने लाठी डंडों से किया हमला । युवक गंभीर रूप से घायल । पीड़ित के परिजनों ने थाने जाकर घटना की दी जानकारी । पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सिंघावली अहीर गांव में बुधवार सुबह मोबाइल के सिम का कैंप लगा हुआ था। गांव का ही विकास पुत्र मांगेराम कैंप में सिम लेने गया ,तो वहीं पर गांव के ही विशेष सम्प्रदाय के कुछ युवकों ने आते ही विकास पर लाठी डंडों से हमला कर दिया तथा उनमें से किसी नुकीले हथियार से उसके सिर पर हमला किया, जिससे विकास लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। मारपीट होती देख वहां मोजूद ग्रामीण भी तीतर बितर हो गए ।लहूलुहान हालत में विकास को परिजन थाने लेकर पहुंचे ,जहां पुलिस ने पिलाना सीचसी पर मेडिकल के लिए भेजा।
पीड़ित विकास के पिता मांगेराम ने थाने पर वर्ग विशेष के चार युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । वहीं विकास का कहना है कि, पूर्व में भी इन्हीं युवकों द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। थाना प्रभारी प्रदीप ढोढियाल का कहना है सादाब , शारून, सलीम व समीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी ।