नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में आयोजित हुई हॉफ मैराथन में खेकड़ा के चिकित्सक बने विजेता
••डा राघवेन्द्र चौधरी ने समयावधि से पूर्व पूरी की 10 किमी की मैराथन
संवाददाता शशि धामा
खेकडा ।कस्बे के चिकित्सक डा राघवेन्द्र चौधरी ने नोएडा में आयोजित मैराथन में जीत हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया। रविवार को कस्बावासियों और प्रशंसकों ने उनको बधाई दी।
नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस रन हॉफ मैराथन का आयोजन हुआ , जिसमें खेकडा में क्लीनिक चलाने वाले डा राघवेन्द्र चौधरी ने भी प्रतिभाग किया। उन्होने 10 किमी की मैराथन समयावधि से पूर्व ही पूरी करते हुए अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था ने मेडल व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।
बता दें कि,कस्बे के समाजसेवी स्वर्गीय डा रणजीत सिंह के सुपुत्र डा राघवेन्द्र के दादा आजाद हिंद फौज के सैनानी रहे। वे अपने चाचा डा जगपाल सिंह के साथ कस्बे में क्लीनिक करते हैं। डा राघवेन्द्र चौधरी की सफलता पर कस्बावासियों ने बधाई दी।