पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों में दिखा उत्साह, सफलता के दिये टिप्स ,डिजिटल फास्टिंग का दिया मंत्र
••परीक्षा के तनाव से कैसे बनाएं दूरी, पीएम मोदी ने दिया जवाब
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत| दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा। कार्यक्रम में सांसद डा सत्यपाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अलका तोमर मुख्य अतिथि रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के टिप्स दिए। साथ ही पीएम मोदी ने इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों के मन से बोर्ड परीक्षा का डर निकालने और बेहतर तैयारी के गुर बताए।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि ,मुझे बच्चे अपनी समस्या बताते हैं। अपनी व्यक्तिगत पीड़ा भी बताते हैं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि ,यदि हम अपने सामर्थ्य पर ध्यान देते हैं, ताे तनाव नहीं होता। जीवन के स्टेशन में एक ट्रेन छूट गई ,तो दूसरी आएगी। कोई भी एग्जाम जीवन का अंत नहीं होता। हमें तनाव से मुक्ति का संकल्प लेना होगा. परिणाम के तनाव को मन में लेने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि ,हमारे आरोग्य शास्त्र में फास्टिंग का मंत्र है। बदलते समय में अब हमें डिजिटल फास्टिंग की जरूरत है. अब हम देख रहे हैं कि ,एक ही घर में मां, बाप, बेटा सब अपने अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं | पहले लोग यात्रा करते समय गप्पे मारते थे, मगर अब मोबाइल में लग जाते हैं। आपको अपने घर में भी एक एरिया तय करना चाहिए, जिसे नो टेक्नोलॉजी जोन कहा जाए। आपके भीतर की ताकत ही आगे ले जाएगी।
पीएम ने बच्चों से कहा कि, भले ही कोई नकल कर आपसे कुछ नंबर ज्यादा ले आए, मगर वह जिंदगी में आपके लिए रुकावट नहीं बन सकता। आप अपने भीतर की शक्ति पर भरोसा करें।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती अलका तोमर ने भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें जीवन के अनुभव के साथ ही परीक्षा में बिना तनाव के कैसे अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं ,कहानी के माध्यम से हौसला बढ़ाने का काम किया | उन्होंने बताया कि ,वह खुद भी शिक्षक रही हैं परीक्षा के समय एकाग्रता के साथ सभी विषयों पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि ,एकाग्रता एवं कठिन परिश्रम के बूते ही सफलता अवश्य मिलती है। स्कूल के डायरेक्टर हर्षित जैन ने सभी विधार्थियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपालज सिंह, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक डॉ नीरज कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, कुलदीप भारद्वाज प्रमोद खोखर, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव तोमर, सत्येंद्र तोमर, गौरव शर्मा, रणवीर गुर्जर, संजय उपाध्याय, जशवीर सौलकीं, सुधीर ठाकुर, शिवेंद्र दत्त शर्मा, पुष्पेंद्र तोमर, सत्यव्रत आर्य, संजय जैन, राजकुमार पहलवान, दिनेश तोमर, विजेंद्र मलिक, रविंद्र खोखर, शिक्षक मनीष तोमर, शिवम गर्ग, मृदुल जैन आदि मौजूद रहे।