पंडित विरोधी मोहन भागवत के भाषण पर ब्राह्मणों में उबाल, कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

पंडित विरोधी मोहन भागवत के भाषण पर ब्राह्मणों में उबाल, कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के पंडित विरोधी बयान पर ब्राह्मण समाज ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की और ज्ञापन दिया | 

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के संयोजन तथा राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि, महाराष्ट्र में गत 6 फरवरी को रविदास जयंती समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जानबूझकर पंडितों पर आरोप लगाया , जो उनकी दुर्भावना को दर्शाता है |

ज्ञापन में कहा गया कि, समाज में कहीं भी जातिवाद नहींं है, लेकिन सरकारी नीतियों व नौकरियों में सर्वाधिक जातिवाद पनप रहा है | कहा कि, शिक्षा, नौकरी , उपचार, वजीफा, प्रमोशन आदि में घोर जातिवाद है, लेकिन उसके खिलाफ उन्होंने कभी कोई आवाज़ बुलंद नहींं की | 

इस अवसर पर बताया गया कि, आज समाज के संचालन में पंडितों की नहींं, सरकारों व राजनीतिक दलों की अहम भूमिका है | इसलिए मोहन भागवत के भडकाऊ, अनर्गल, असत्य व निराधार भाषण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कलक्ट्रेट प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया | इस अवसर पर हरेंद्र सिंह बामनौली, योगेश सोती, विनीत शर्मा, राममेहर, सर्वेश, राजेन्द्र, संजय बिजरौल, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे |