नेत्र चिकित्सा शिविर में दो सौ लोगों ने कराई जांच, चालीस का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया चयन

नेत्र चिकित्सा शिविर में दो सौ लोगों ने कराई जांच, चालीस का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया चयन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के नेहरू रोड पर एडीके जैन चैरिटेबल अस्पताल द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन सर्व समाज उत्थान समिति के संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक शर्मा एडवोकेट ने किया | इससे पूर्व सभी लोगों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए मां का गुणगान किया |

समाजसेवी अंकुर गोयल के सौजन्य से आयोजित शिविर में डॉक्टरों ने दो सौ से अधिक नेत्र रोगियों की जाँच, उपचार, चश्मे दिए तथा चालीस मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर आपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया |

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि, नगर में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जो जानकारी डॉक्टरों द्वारा दी गई है, नगरवासी डॉक्टरों की सलाह लेकर अपने नेत्रों की देखभाल करते रहेंगे| इस मौके पर पूर्व पीटीआई ओमपाल राठी राधेश्याम शर्मा एडवोकेट अतुल जैन बूढपुर,अंकित वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी आलोक शास्त्री संजीव कुमार विजय वर्मा विकास जैन हर्ष जैन भव्य जैन अश्वनी रोहिल्ला के अलावा काफी संख्या में लोग हेल्थ स्वास्थ्य शिविर में मौजूद रहे |