नेहा यादव ने हैमर थ्रो में जीता स्वर्ण, किया एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालिफ़ाई

नेहा यादव ने हैमर थ्रो में जीता स्वर्ण, किया एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालिफ़ाई

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।कर्नाटक में आयोजित हुई 18 वीं नेशनल यूथ चैम्पियनशिप में बालैनी की छात्रा ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिये किया क्वालीफाई । छात्रा की इस सफलता का पता चलते ही परिजनों और गाँव मे खुशी की लहर दौड़ गई तथा ग्रामीण खिलाड़ी छात्रा के वापस लौटने पर उसके जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटे गए।

कर्नाटक के उडीपी में 10 से 12 मार्च तक 18 वीं नेशनल यूथ चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें बाखरपुर बालैनी गाँव निवासी इंटर की छात्रा नेहा यादव पुत्र रामनिवास ने अंडर 18 वर्ग में हैमर थ्रो में भाग लिया। नेहा यादव ने 57 मीटर हैमर फेंककर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और इसी के साथ उसने उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। 

एशियन चैम्पियनशिप के लिये नेहा द्वारा क्वालीफाई करने की सूचना जैसे ही उसके परिजनों और ग्रामीणों को लगी ,तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई | ग्रामीण खिलाड़ी नेहा के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उसके जोरदार स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ख़िलाड़ी के कोच सतेंद्र यादव ने बताया कि, वह सोमवार तक वापस लौटेंगे | कोच ने बताया कि ,नेहा यादव ने बिना कोई सहायता के यह उपलब्धि हासिल की है, अगर सरकार उसकी मदद करे ,तो वह देश विदेश में जनपद का नाम रोशन करेगी |