लौटी खुशियाँ,अपना घर आश्रम ने दीपावली पर बुलंदशहर के मूक बधिर वीर सिंह को किया उसके परिजनों के सुपुर्द
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। कस्बा सराय में मूक बघिर प्रभुओं के लिए बनाए गए आश्रम में पिछले वर्ष बड़ौत रेलवे स्टेशन से मिले वीर सिंह को दीपावली पर अपने घर जाने का मौका मिला।परिवार के लोग वीर सिंह को लेकर अपने घर पहुंचे।
बता दें कि, अपना घर आश्रम अमीनगर सराय की टीम को वीर सिंह नामक व्यक्ति बड़ौत के रेलवे फाटक पर लावारिश हालत में मिले थे, टीम ने कस्बा स्थित आश्रम में वीर सिंह को रखा और सभी की तरह खानपान और रहन सहन का ख्याल किया। दीपावली पर वीर सिंह के परिजन खोजते हुए आश्रम पहुंचे और उसके मिलते ही सबकी आंखे नम हो गई ।
दरअसल ,वीर सिंह जनपद बुलंदशहर के तेजपुर गांव का रहने वाला है और उसके परिवार में तीन बेटे व दो बेटियां भी हैं ।मानसिक संतुलन बिगड़ने की वजह से वह घर से गुम हो गया था, जिसको उसके परिजन लंबे समय से तलाश कर रहे थे। दीपावली पर आश्रय स्थल के सलाहकार दिनेश जैन ने वीर सिंह को उनके परिजनों के सुपुर्द किया।