कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज, रोजेदारों ने मांगी देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ
![कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज, रोजेदारों ने मांगी देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ](https://upno1news.com/uploads/images/2024/04/image_750x_66102722c8a64.jpg)
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पवित्र माह रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की। रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कडी रखी।वहीं रोजेदारों ने देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी।
छोटा बाजार बडी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदस्य नय्यूम कुरैशी ने बताया कि,अलविदा नमाज के पांचवें दिन ईद की नमाज पड़ सकती है। इसके चलते रोजेदार और मुस्लिम समाज के लोग ईद की तैयारी में जुट गए हैं। बताया कि, यूं तो हर जुमा खास होता है, लेकिन अलविदा जुमा खासमखास होता है। इस जुमे की नमाज मुकद्दस रमजान की विदाई का सूचक माना जाता है। मुकद्दस रमजान के आखिरी जुमे की नमाज पढ़ते ही रोजे के समाप्ति की ओर पहुंचने की सूचना मिल जाती है।
बताया कि,अलविदा जुमा मस्जिद में नमाज पढ़ने, कुरानख्वानी करने के 70 हजार गुना फायदे मिलते हैं। कस्बे की मेन बाजार मस्जिद, शेखपुरा मस्जिद, मुंडाला मौहल्ला मस्जिद, बिलाल मस्जिद, जमाईपुरा मस्जिद आदि में सैकडों रोजेदारों ने नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिद कमेटी ने गर्मी को देखते हुए मस्जिदों में टेंट और जेनरेटर व पंखे का इंतजाम भी किया था।
ईद की तैयारी और खरीदारी हुई तेज
अलविदा जुमे की नमाज के पांचवें या छठवें दिन ही ईद की नमाज पड़ेगी। यानि 11 अप्रैल को ईद हो सकती है, इसके चलते रोजेदार ईद की तैयारी में जुट गए हैं। महिलाएं और बच्चे खुशियों का पर्व ईद उल फितर मनाने के लिए खरीदारी में व्यस्त होने लगे हैं। रेडीमेड कपड़े, कॉस्मेटिक और सेवई की दुकानों पर खरीदारों की भीड बढने लगी है।