आवारा गौवंश, बचाने के चक्कर में विद्युत् पोल से टकराकर कार के परखच्चे उडे, बिजली कर्मियों ने कार में फंसे चालक को निकाला
![आवारा गौवंश, बचाने के चक्कर में विद्युत् पोल से टकराकर कार के परखच्चे उडे, बिजली कर्मियों ने कार में फंसे चालक को निकाला](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63b6dba2e96ef.jpg)
संवाददाता मो जावेद
छपरौली । गुरुवार शाम को कस्बा स्थित बिजली घर के पास बड़ौत छपरौली रोड पर अचानक आवारा गौवंश के आ जाने तथा उसे बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई , जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं गनीमत रही कि,कार चालक को कोई गंभीर चोटें नहींं आई।
गुरुवार की शाम बड़ौत छपरौली रोड बिजली घर के पास बड़ौत की तरफ से जा रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार अचानक सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गयी। कार की इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि ,कार के परखच्चे उड़ गए। जोर की आवाज सुनकर बिजली घर में तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी के शीशे व खिड़की तोड़कर चोटिल व फंसे हुए चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी ।
थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि कार चालक अर्जुन पुत्र रामकुमार बड़ौत से अपने गांव तुगाना जा रहा था कि ,अचानक बड़ौत छपरौली रोड बिजली घर के पास सड़क पर आवारा पशु आ गये, जिन्हें बचाने के लिए कार सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। कार चालक को मामूली चोटें आयी हैं। घटना की अभी कोई तहरीर नहीं आई । तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।