सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र बनाने के निर्णय के विरोध में जैन समाज ने प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली, किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र बनाने के निर्णय के विरोध में जैन समाज ने प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली, किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | झारखंड प्रांत स्थित जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में जैन समाज के लोगों ने गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर जन आक्रोश रैली निकाली। 

बिनौली के श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर में सुबह ही जैन समाज के लोग जुटने शुरू हो गए तथा मंदिर परिसर से सैंकड़ों महिलाएं व बच्चे हाथों में नारे लिखे बैनर, तख्ती, झंडे आदि लेकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए निकले। रैली मुख्य बाजार, ब्लाक मुख्यालय, बस स्टैंड व बडौत मेरठ मार्ग से होकर वापस मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुई ,जहां जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को प्रेषित एक ज्ञापन इंस्पेक्टर सलीम अहमद को दिया। 

इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा उनकी धार्मिक भावनाओं के द्वारा खिलवाड़ करने के लिए विरोध प्रकट किया। जैन समाज के लोगों ने करीब तीन घंटे तक विरोध में प्रतिष्ठान भी बंद रखे। 

रैली में शामिल अपनी मा सोनम के साथ हाथ मे नारे लिखी तख्ती लिए चल रही छोटी बालिका अविका सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान उपेंद्र प्रधान व रालोद पूर्व जिला महासचिव ने भी रैली में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। राकेश जैन, सत्यप्रकाश गोयल, जिवेंद्र जैन, आदीश जैन, सचिन जैन, प्रशांत जैन, नवीन जैन, प्रमोद जैन, रविंद्र जैन, अनुज जैन, आशीष जैन, पीयूष जैन, गौरव जैन, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे $