पूर्व विधायक वीयपाल राठी की मेहनत रंग लाई, किसानों के आक्रोश के चलते भैसाना मिल आया बैकफुट पर

पूर्व विधायक वीयपाल राठी की मेहनत रंग लाई, किसानों के आक्रोश के चलते भैसाना मिल आया बैकफुट पर

बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान आज से शुरू, 25 जनवरी से पूर्व गत सत्र का सारा पैसा किसानों के खातों में

संवाददाता राहुल राणा

भैसाना ,दोघट | पूर्व विधायक व रालोद के कद्दावर नेता वीयपाल राठी की मेहनत रंग लाई | किसानों के धरना प्रदर्शन से मिल प्रबंधन आया बैकफुट पर | गतवर्ष के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए हुआ तैयार | 25 जनवरी से पूर्व गत सत्र का अवशेष भुगतान का मिला आश्वासन |

इस दौरान जनपद मुज़फ्फरनगर के भैसाणा चीनी मिल पर सवा साल से अधर में लटके गन्ना पेमेंट के लिए आक्रोशित किसानों ने दिया धरना | मिल प्रबंधन और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी | शासन और प्रशासन पर किसानों के उत्पीड़न का लगाया आरोप | 

गत वर्ष के बकाया गन्ना पेमेंट को लेकर रालोद के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक वीरपाल राठी के नेतृत्व में दिये गये धरनास्थल पर सभा की अध्यक्षता बाबा कृषि पाल ने की तथा सभा में मौजूद विजेंद्र राणा ,देव पाल राणा विकास, तेजपाल मडिया, कृष्णपाल राठी ,राजवीर राठी ओमपाल , मा महक सिंह इटावा, रामपाल मेंबर टीकरी, देशपाल डायरेक्टर, बिजेंदर, सत्यवीर राठी ने किसानों की आर्थिक परेशानियों से मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए बताया कि, सब्र की सीमाएं पार हो चुकी हैं, पीड़ित किसान पंचायत में बिना कोई ठोस निर्णय के नहींं उठेगा |

धरने की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि, मिल प्रबंधन, विभाग व प्रशासन किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर, भुगतान सुनिश्चित करे और अपने फैंसले से किसानों को अवगत कराए, वर्ना आंदोलन में कठोर निर्णय लेने में देरी नही लगेगी |

दूसरी ओर विधायक वीयपाल राठी की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बुढाना, जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर, मिल प्रबंधन की ओर से जंग बहादुर तोमर आदि ने तय किया कि, किसानों के बकाया भुगतान के लिए 20 करोड़ रुपये का भुगतान तत्काल तथा मार्च 2022 तक के शेष गन्ना मूल्य का भुगतान जो करीब 54 करोड़ रुपये है, उसे 17 जनवरी तक किसानों के खातों में जमा कर दिया जाएगा | मिल प्रबंधन ने यह भी आश्वासन दिया है कि, 25 जनवरी तक किसानों की बकाया पाई पाई का भुगतान करा दिया जाएगा |

मिल प्रबंधन और प्रशासन के मध्य मिले आश्वासन से पूर्व विधायक वीयपाल राठी ने कहा कि, पीड़ित किसान खुश नहीँ हैं, फिर भी स्वीकार करते हुए चेतावनी भी है कि, एक दिन की देरी बर्दाश्त नहीँ होगी |