आवारा गौवंश की समस्या से मुक्ति के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर 5-6 गौशालाएं बनेंगी: जिलाधिकारी

आवारा गौवंश की समस्या से मुक्ति के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर 5-6 गौशालाएं बनेंगी: जिलाधिकारी

किसान बंधुओं की बैठक

••जनपद में तीसरे बृहद् गौ संरक्षण केंद्र के लिए पत्राचार जारी

•• जनपद की 15 सडकों पर गन्ना विभाग करेगा 4 करोड़ खर्च

•• गन्ना भुगतान में देरी न करें शुगर मिलें

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राज कमल यादव की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया ,जिसमें किसानों द्वारा आवारा गौवंश की बढती समस्या, मिलों द्वारा गन्ना भुगतान में देरी ,किसान क्रेडिट कार्ड व रमाला मिल की तकनीकी कमी से हो रही परेशानियों को हल करने की गुहार लगाई गई |

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या बहुत गंभीरता के साथ सुनीं और प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया | गोवंश की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा ,निराश्रित गोवंश के लिए हम सबको स्वयं भी जिम्मेदारी लेनी होगी, जिस प्रकार हमने पूरे जीवन उनका का दूध पीया ,उन से आर्थिक लाभ प्राप्त किया, अंतिम समय में कोई भी अपने गोवंश को ना छोड़े और गोवंश की सेवा करने के आह्वान और प्रेरणा के साथ ही बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा भी न्याय पंचायत वार 5 से 6 स्थाई गौशाला बनाई जाएंगी , साथ ही जनपद में वर्तमान में दो बृहद् गौ संरक्षण केंद्र स्थापित हैं ,जबकि एक बृहद् गौ संरक्षण केंद्र और बनाए जाने का शासन को पत्राचार जारी है ,जिसमें 500 से अधिक गोवंश संरक्षित हो सकते हैं | आश्वासन दिया कि, इनके लिए चारागाह की भी कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि, किसानों का गन्ना भुगतान समय से किया जाए | लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि, जिस तिथि में मिलों से गन्ना भुगतान जारी किया जाए ,उसी तिथि में किसान के खाते में गन्ना भुगतान अवश्य भेज दिया जाए, अन्नदाता को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।निर्देश दिए कि,बैंक अधिकारी केसीसी किसान के जमा करने पर तहसील को अवश्य सूचना करें |

बैठक में रमाला शुगर मिल की किसानों द्वारा समस्या रखी गई, जिसको जिलाधिकारी ने 26 तारीख तक इंजीनियरिंग के माध्यम से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।इस दौरान बताया गया कि,गन्ना विभाग की 15 सड़कों पर 4 करोड रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा ,जिनको स्वीकृति की गई है । वहीं ग्राम नैथला के किसान प्रेमचंद पुत्र अतर सिंह ने किसान बैठक में केसीसी की सरचार्ज समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी सरजार्ज की आर्थिक मदद की और बैंक अधिकारियों को उनका केसीसी फिर से प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश किए कि ,सिंचाई,विद्युत , अन्न , बीज व खाद सहित किसी भी तरह कोई समस्या किसान को नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल राम,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती, मिल प्रबंधक रमाला शादाब खान सहित बड़ी संख्या में जनपद के किसान उपस्थित रहे।