थाना पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से शातिर लुटेरे फिरोज को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
![थाना पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से शातिर लुटेरे फिरोज को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63c80ae480bf2.jpg)
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | थाना पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से रात्रि में सघन चेकिंग के दौरान शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया | पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए की गई जवाबी फायरिंग में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश के अनुसार गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान चमरावल रोड पर मोटर साइकिल चालक को रुकने का इशारा किया गया, किंतु उसने बगैर रुके मोटर साइकिल की गति बढ़ा दी और बिजली घर रोड पर मुडने लगा, इसी दौरान पीछा कर रही पुलिस को देख हडबडाहट और घबराहट में मोटर साइकिल का बैलेंस खो बैठा और गिर गया | बदमाश लुटेरे ने इसके बावजूद बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया | आत्मरक्षा के लिए की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा |
पकडा गया घायल शातिर लुटेरा जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के पट्टी भोजाण के इकबाल का पुत्र फिरोज है, जो मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कलां गाँव का निवासी है | पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान शातिर लुटेरे के पास से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं |
थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में की जा रही चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश लुटेरा फिरोज वर्ष 2007 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है | मुजफ्फरनगर के फुगाना में धारा 307 से क्राइम की दुनिया में कदम रखने के बाद छपरौली, खेकड़ा, रमाला और दोघट व बागपत थाना क्षेत्र में 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं |