गणतंत्र समारोह,समुन्नत और समृद्ध राष्ट्र की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा का आह्वान
![गणतंत्र समारोह,समुन्नत और समृद्ध राष्ट्र की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा का आह्वान](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63d29a21a6403.jpg)
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | सरस्वती शिक्षा सदन इदरीशपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया तथा समुन्नत और समृद्ध राष्ट्र की एकता, अखंडता व संस्कृति की रक्षा के लिए भारत के आदर्श नागरिक के रूप में निडरता के साथ सेवा का संकल्प भी लिया गया |प्रधानाचार्य सत्यनारायण शर्मा ने झंडा फहराया |
विद्यालय में माँ सरस्वती के पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर यज्ञ व पूजन वंदन किया गया | चित्रकूट से पधारे पं ब्रह्मानंद यज्ञ के ब्रह्मा बने तथा यजमान के रूप में प्रधानाचार्य सत्यनारायण शर्मा व उनकी पत्नी मौजूद रही | विद्यालय शिक्षक परिवार व सभी छात्र छात्राओं ने यज्ञ में आहुति दी व फूल माला एवं चावल द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई |
प्रधानाचार्य सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि, दीपावली जहां लक्ष्मी जी का महापर्व है वहीं बसंत पंचमी विद्या व बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा का महापर्व है | बुद्धि को प्रज्ञामयी बनाने का काम माँ सरस्वती की कृपा से ही संभव है | इस अवसर पर श्रीमती सुनीता शर्मा कु पारुल निधि शर्मा निशु एवं श्रीमती पूजा पवार आदि अध्यापक उपस्थित रहे।