ध्वजारोहण के साथ ही विद्या की देवी सरस्वती की यज्ञ के माध्यम से की पूजा अर्चना:कपिल शास्त्री
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | ग्राम आजमपुर मुलसम के सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |
राष्ट्रीय पर्व व बसन्त पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय के बालकों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या को लेकर बहुत सुंदर सन्देश देते हुए इसे रोकने आह्वान भी किया | आचार्य आनंद बैसला ने सभी से निवेदन किया कि, समाज मे बढ़ रहे सभी प्रकार के नशे पर रोक लगनी चाहिए, जिससे युवा अपनी संस्कृति को अपनाएं |
यज्ञ के ब्रह्मा रहे कपिल शास्त्री ने बताया कि, बालकों के जीवन को बनाने में गुरुओं की महत्ता अधिक रहती हैं ,गुरु विद्या का भंडार हैं जैसी शिक्षा हमे गुरुजन देते हैं उसी का असर जीवन पर अधिक पड़ता हैं |
आचार्य कपिल ने बालको को बताया कि, हमें नित्यप्रति प्रभु की उपासना करनी चाहिए ,देवी सरस्वती की आराधना करनी चाहिए ,जिससे हम अपने जीवन को सफल बनायें | आचार्य आनंद ने परीक्षा में सफल होने वाले छात्र एवम् छात्राओं को विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र ने बालको को जीवन मे सफल होने के गुर दिए ,बेटी विधि आर्य ने नारी सशक्त करण को लेकर विचार प्रस्तुत किये और बताया कि,मनुष्य के जीवन मे नारी की क्या भूमिका रहती हैं।इस अवसर पर आचार्य आनंद बैसला, प्रमोद आर्य ,ब्रह्मचारी आर्य ,सोहनपाल आर्य ,योगेंद्र आर्य,गौरव शर्मा , जयपाल ,ग्राम प्रधाना शिक्षा देवी, गुंजन देवी ,ऋतु ,अवनी ,आशीष आदि उपस्थित रहे।