सांसद डा सत्यपाल सिंह की पहल पर जनपद की बिजली संबंधी समस्याओं के निवारण को मिले डेढ सौ करोड़ रुपये

सांसद डा सत्यपाल सिंह की पहल पर जनपद की बिजली संबंधी समस्याओं के निवारण को मिले डेढ सौ करोड़ रुपये

नये उपकेंद्र से लेकर लो वोल्टेज व जर्जर तारों की समस्याएं होंगी दूर, मांगे प्रस्ताव

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जनपद में बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की पहल पर डेढ सौ करोड़ रुपये हुए मंजूर | सांसद ने जनपद के लोगों से मांगे सुझाव और प्रस्ताव | सांसद ने दिए कुल ग्यारह बिंदु, जिनपर जरूरत के हिसाब से लोगों को भेजने होंगे प्रस्ताव |

भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के निवारण में अभिरुचि एक बार फिर देखने को मिली जब उन्होंने जनपद के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से डेढ सौ करोड़ रुपये मंजूर कराते हुए जर्जर बिजली की एचटी व एलटी लाइनों के तार बदलने से लेकर नये उपकेंद्र की स्थापना सहित कुल 11 बिंदुओं पर लोगों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं |

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि, इन प्रस्तावों में जरूरत के हिसाब से नये उपकेंद्र की स्थापना, 33 केवी लाइनों की अतिभारिता को दूर करना, उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, भिन्न क्षमता के वितरण परिवर्तक लगाकर लो वोल्टेज व ओवरलोडिंग जैसी समस्या दूर किया जाना शामिल है |

बताया कि, जनपद में पहले से लगे वितरण परिवर्तकों सहित कृषि पोषकों की क्षमता वृद्धि व ओवर लोडिंग दूर करने हेतु नये कृषि पोषकों की प्राथमिकता तथा लो वोल्टेज की समस्या के निवारण के लिए उपकेंद्र पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना पर भी इस धनराशि को खर्च किया जाएगा | 

33 केवी लाइनों पर उनके भार के अनुसार तार बदले जाने तथा एचटी व एलटी लाइनों के जर्जर हुए तारों के बदले जाने के संबंध में भी सांसद डा सत्यपाल सिंह ने जनपद के तमाम तरह के बिजली उपभोक्ताओं से प्रस्ताव मांगे हैं, जिससे यथाशीघ्र काम शुरू कराए जा सकें |

इस संबंध में उन्होंने कहा कि,भारत सरकार द्वारा जनपद को लगभाग 150 करोड़ रुपये विद्युत विभाग के कार्यो के लिए दिए गए हैं l जिन क्षेत्रो में नए विद्युत उपकेंद्र लगवाने हों या क्षमता वृद्धि करानी हो, पुरानी जर्जर लाइनो को बदलना हो या बिजली संबंधी अन्य कार्यो को कराना हो तो उनके कार्यालय में प्रस्ताव भेज सकते हैं l उनके द्वारा कार्यो की समिति की अध्यक्षता कर सभी प्रस्तावों को पास कराया जायेगा l  

यूपी में महंगी हो सकती है बिजली, विरोध में उतरा उपभोक्ता परिषद