बीडीसी सदस्या ललिता को जेठानी व भतीजे ने मारपीट कर किया घायल, मेरठ रैफर

बीडीसी सदस्या ललिता को जेठानी व भतीजे ने मारपीट कर किया घायल, मेरठ रैफर

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव में भतीजे और जेठानी ने अपनी ही दौरानी व जनप्रतिनिधि बीडीसी सदस्या के साथ मारपीट कर घायल किया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट बालैनी थाने में दर्ज्ज कराई है।

क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव निवासी बीडीसी सदस्या ललिता देवी पत्नी लोकेश अपने प्लाट में काम करवा रही थी ,तभी उसकी जेठानी और उसका भतीजा वहां आ गए और ललिता के साथ गाली गलौच करने लगे | उसने विरोध किया ,तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया | गंभीर हालत में बालैनी के देवभूमि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में रेफर किया गया |पीड़िता ने घटना की तहरीर बालैनी थाने में दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है |

थाना प्रभारी का कहना हे की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी