चलो गांव की ओर,अभियान की समीक्षा और कैडर कैंप के जरिये बसपा आम चुनाव की तैयारी में जुटी

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बडौत और बागपत क्षेत्र में की समीक्षा और लिया कार्यकर्ताओं से फीडबैक

चलो गांव की ओर,अभियान की समीक्षा और कैडर कैंप के जरिये बसपा आम चुनाव की तैयारी में जुटी

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | देश में आमचुनाव के मद्देनजर बसपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं | कैडर कैंप और समीक्षा बैठकों के जरिये जोनल और प्रांतीय पदाधिकारियों को क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं में चुनाव के लिए अपने स्तर पर एकजुट तथा दूसरों को भी जोड़ने की मुहिम जारी रखने के लिए कहा जा रहा है |

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के जनपद बागपत में कार्यकर्ताओं के बीच आगमन , भव्य स्वागत और फिर बसपा सुप्रीमो बहन कु मायावती के आदेश पर, चलो गांव और अभियान, को सफल बनाने का आह्वान आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर किया गया | वहीं बडौत विधानसभा के सेक्टर धनौरा और बागपत विधानसभा क्षेत्र के रटौल सेक्टर मे एक दिवसीय कैडर कैम्प और समीक्षा मीटिंग भी हुई ,जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल तथा अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष बागपत मांगेराम जाटव द्वारा की गई | समीक्षा बैठक का संचालन मेरठ मंडल के जोन इन्चार्ज अनिल गौतम ने किया |

 इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल कॉर्डिनेटर जगरूप जाटव, रवि जाटव, मोहित जाटव, श्यामसुन्दर गौतम, जयकुमार जाटव,आगामी चुनाव में रटौल चैयरमैन के सम्भावित प्रत्याशी चौ रजाहसन , जिला महासचिव रोहित गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष ओमपालसिंह, बडौत विधानसभा अध्यक्ष संदीप जाटव, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि सौरव वर्मा सोनी, राहुल गुर्जर, आवेश, केवल सिंह, सुनील, विनोद, विक्रम, निजामुद्दीन, शशिकांत प्रेमी, मोहित हेवा, मदन छपरौली, प्रताप सिंह बासोली, दीनमौहम्मद, हाजी फिरोज, अशोक, सत्यप्रकाश, आदि लोग मौजूद रहे। बैठक में सभी से स्थानीय निकाय व आमचुनाव के लिए एकजुट होकर अपनी मुहिम जारी रखने का आह्वान किया गया तथा बताया गया कि, बसपा सुप्रीमो द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना समाज के व्यापक हित में है |