सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रयास से जिवाना में रेलवे हाल्ट मंजूर, मिली वित्तीय सहमति

••स्वीकृति मिलने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति सांसद ने जताया व्यक्तिगत आभार

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रयास से जिवाना में रेलवे हाल्ट मंजूर, मिली वित्तीय सहमति

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रयास से जिवाना के रेलयात्रियों को शीघ्र मिलेगा रेलवे हाल्ट | रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति | वित्तीय सहमति व स्वीकृति मिलने के साथ ही शीघ्र ही हाल्ट बनाने की प्रक्रिया होगी शुरू |

क्षेत्रवासियों व जिवाना के रेलयात्रियों को हाल्ट बनाए जाने की स्वीकृति व वित्तीय सहमति की सूचना साझा करते हुए स्थानीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि, रेलवे हाल्ट के निर्माण के लिए उनके विशेष निवेदन पर देश के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वित्तीय स्वीकृति करा दी गई है l जल्द ही टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा , जिससे हजारों लोगों को जिवाना हाल्ट स्टेशन से ही रेलवे की यात्रा करने का सौभाग्य मिलेगा l 

डॉ सत्यपाल सिंह ने बागपत जनपदवासियों की ओर से देश के रेलमंत्री का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, अपने संसदीय क्षेत्र के विकास में तथा लोगों की परेशानियों के निस्तारण में व्यक्तिगत रूप से भी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं l 

दूसरी ओर रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक कामर्शियल निदेशक सुमित सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया कि, दिल्ली- शामली - सहारनपुर रेलमार्ग पर कासिमपुर खेडी व बावली के बीच जिवाना में पैसेंजर हाल्ट बनाया जाएगा | इसकी सूचना उन्होंने नोर्दन रेलवे के जीएम को पत्र के द्वारा दी गई है, जिसकी प्रति डिवीजनल‌ मैनेजर को भी भेजी गई है |