छपरौली में सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्रमेंद्र तोमर को मिली जिम्मेदारी से युवाओं में उत्साह
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बागपत व बडौत का प्रतिनिधित्व भाजपा विधायक करते हैं, जबकि छपरौली में रालोद के विधायक हैं। ऐसे में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा बागपत व बडौत के लिए नामित किए प्रतिनिधि के मुकाबले छपरौली के नामित प्रतिनिधि का महत्व और जिम्मेदारी दूसरों से हटकर हैं।
तहसील क्षेत्र की छपरौली विधानसभा क्षेत्र रालोद का गढ माना जाता है, इसके लिए नगर निवासी भाजपा के कर्मठ नेता प्रमेन्द्र तोमर को दी गई जिम्मेदारी इसलिए भी मायने रखती है कि, प्रमेंद्र तोमर ने राजनीति की शुरुआत रालोद में रहकर की और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी निभाते रहे। छपरौली क्षेत्र में यूँ तो सांसद का गांव भी आता है, लेकिन अपने मनपसंद, विश्वसनीय और कर्मठ प्रतिनिधि के रूप में प्रमेंद्र तोमर का चयन और नामित किये जाने से क्षेत्र के लोगों सहित भाजपाइयो ने खुशी व्यक्त की है तथा कहा कि, युवाओं को जोड़ने की तथा क्षेत्र में विकास कार्यों को अब तेजी से व ईमानदारी से कराया जा सकेगा। लोगों का मानना है कि, छपरौली के लिए सांसद द्वारा प्रमेंद्र तोमर के रूप में नई उम्मीदों से भरा दीपावली का उपहार दिया गया है।