सांसद ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए अपने प्रतिनिधि

सांसद ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए अपने प्रतिनिधि

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र की बडौत, छपरौली व बागपत विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधि नामित किए हैं। नामित प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में सांसद के विकास कार्यों, सामाजिक कार्यों व चर्चाओं में भाग लेकर अधिकृत सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को लिखे पत्र में सांसद द्वारा बताया गया है कि, बागपत विधानसभा सीट पर उनके अधिकृत प्रतिनिधि देवेंद्र त्यागी होंगे, जबकि बडौत विधानसभा सीट पर उनके प्रतिनिधि सुभाष बैरागी तथा छपरौली सीट के लिए प्रमेंद्र तोमर को जिम्मेदारी दी गई है।