तेजस इंस्टीट्यूट में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । खैला के तेजस इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग कालेज में धनतेरस के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खैला के तेजस महाविद्यालय में धन तेरस के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में बीएड द्वितीय वर्ष ने प्रथम ,बीए तृतीय वर्ष ने दूसरा व बीकाम प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डा केएस तोमर ने कहा कि, रंगोली हमारी सस्कृति का एक अहम हिस्सा है,प्राचीन समय में रंगोली घरों को सजाने में विशेष महत्व और शुभ मानी जाती रही है। इस मौके पर प्रबधंक विपिन तोमर,डा मनीष, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।