अघोषित विद्युत कटौती तथा कम वोल्टेज से व्यापार भी प्रभावित , आक्रोशित व्यापारी मिलेंगे विभाग के अफसरों से

अघोषित विद्युत कटौती तथा कम वोल्टेज से व्यापार भी प्रभावित , आक्रोशित व्यापारी मिलेंगे विभाग के अफसरों से

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। नगर में गहराती बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज व आक्रोशित व्यापारी मिलेंगे ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों से।बिजली आपूर्ति के बार बार ठप्प होने के चलते व्यापार भी प्रभावित होने पर जताई चिंता। 

व्यापारी नेता मुदित जैन ने बड़ौत नगर में अघोषित विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से प्रभावित हो रहे व्यापार पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बड़ौत से लो वोल्टेज की समस्या में सुधार करने तथा दिन में बार-बार सिट डाउन के कारण विद्युत सप्लाई में की जाने वाली कटौती कम करने व विद्युत सप्लाई में सुधार करने की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मुदित जैन ने कहा कि, बारंबार सिट डाउन के कारण हो रही कटौती से व्यापार प्रभावित हो रहे हैं तथा गर्मी के मौसम में आम नागरिक का जीना दुश्वार हो गया है। कहा कि,  बार-बार सिट डाउन पर रोक लगे तथा कम वोल्टेज में सुधार कर विद्युत सप्लाई में सुधार किया जाए ,ताकि आम छोटा व्यापारी अपनी रोजी रोटी चला सके। 


उन्होंने कहा कि,व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल बड़ौत में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से समस्याओं के समाधान हेतु मिलेगा। कहा कि, बिजली कटौती से जहां व्यापार चौपट हो रहा है, वहीं रात्रिकालीन कटौती ने नींद हराम कर रखी है। आरोप लगाया कि, विद्युत आपूर्ति काे दुरुस्त करने को मुख्यमंत्री की आरडीएसएस योजना के तहत जो कार्य जनवरी व फरवरी माह में किए जाने थे, अब गर्मी के मौसम में किए जा रहे हैं, जिस वजह से घंटों लाइन बदलने के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है। जिसका विपरीत प्रभाव व्यापार पर पड़ रहा है।