आरसेटी का 12वां स्थापना दिवस, ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार : जिलाधिकारी

आरसेटी का 12वां स्थापना दिवस, ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार : जिलाधिकारी

••जनपद में 51 हजार महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में सक्रिय

•• सरकारी भूमि पर समूहों को सब्जी की खेती का जिलाधिकारी ने दिया सुझाव

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | नगर में कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में आरसेटी का 12 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया |

इस अवसर पर बताया गया कि,महिलाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है प्रदेश सरकार | उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी राज कमल यादव निरंतर तत्पर हैं तथा स्वयं सहायता समूहों से संबद्ध महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं | जनपद बागपत में 5100 स्वयं सहायता समूह है ,जिसके अंतर्गत 51000 महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।

   

आरसेटी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने 151 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा बीसी सखी को साड़ी वितरित की।कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले में महिलाओं को समूह के माध्यम से सरकारी भूमि पर सब्जी की खेती हेतु सुझाव दिया, जिसे एक बिजनेस मॉडल के तौर पर विकसित किया जा सके तथा हर एक अवसर का समाज की भलाई के लिए प्रयोग कर ,जिले के साथ ही प्रदेश का भी विकास किया जा सके।

आरसेटी संस्थान के निदेशक शशि कुमार यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी कि ,ऐसे ही अच्छा कार्य करते रहें और जनपद का नाम रोशन करते रहे । समारोह में सीडीओ एम एल व्यास, डीडीओ विद्यानाथ शुक्ला, केनरा बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक केनरा बैंक अश्वनी कुमार ,डीडीएम नाबार्ड शोमीर पुरी ,एलडीएम राजेश पंत आदि उपस्थित रहे |