स्वर्ण जयंती स्वाभिमान यात्रा जनपद में 16 मार्च को, सफलता के लिए किया मंथन
••प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में होगी यात्रा , सफलता के लिए दी गई जिम्मेदारियां
••अग्रवाल मंडी टटीरी में जनपद के व्यापारियों की सभा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वाभिमान यात्रा जनपद में 16 मार्च को |प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित होने वाली यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने किया मंथन |
बताया कि, जनपद में प्रातः 9 बजे बागपत नगर का भ्रमण तथा 10 बजे अग्रवाल मंडी टटीरी में नगर भ्रमण किया जाएगा | अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में जनपद के छपरौली ,दोघट ,किशनपुर बिराल अमीनगर सराय ,खेकडा,अग्रवाल मंडी टटीरी एवं बागपत के व्यापारियों की सभा होगी ,जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष के साथ प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता एवं दिलीप सेठ प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर प्रभारी पश्चिमी क्षेत्र के साथ-साथ अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी पधारेंगे |
अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम की सफलता के लिए मंथन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ,पूर्व सभासद राजीव गोयल ,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ,नगर सचिव सुनील गोयल ,जिला संगठन मंत्री दीपक गोयल, अमित मित्तल मनोज मित्तल नरेश अग्रवाल राजकुमार गोयल सचिन सिंघल ने विचार-विमर्श कर सभी तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम को भव्य, आकर्षक एवं स्मरणीय बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की |
बताया कि,यात्रा में व्यापारी मोटरसाइकिलों एवं कारों के काफिले के साथ भव्यता प्रदान करेंगे | बैठक में बताया गया कि, स्वाभिमान यात्रा 15 मार्च को रात्रि 8 बजे अग्रसेन भवन मेरठ रोड बागपत में विश्राम के लिए आ जाएगी, वहां पर बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल महामंत्री विक्की चौधरी एवं आशुतोष अग्रवाल उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी रात्रि विश्राम की व्यवस्था करेंगे | वहीं युवा जिलाध्यक्ष संजय गर्ग ,महामंत्री हंसराज गुप्ता , कोषाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल जैन जिले के व्यापारियों से कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने के लिए आग्रह कर रहे हैं |