शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव पर गोस्वामी समाज ने किया प्रसाद वितरण
![शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव पर गोस्वामी समाज ने किया प्रसाद वितरण](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63b83c1847476.jpg)
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | गोस्वामी समाज के लोगों ने सहारनपुर के बेहट में स्थित सिद्धपीठ माता शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव के अवसर पर हलवे का प्रसाद वितरण किया। समाजसेवी और गोस्वामी युवा समिति के जिलाध्यक्ष नितिन गोस्वामी ने कहा कि ,सभी देशवासियों पर माता रानी का आशीर्वाद बना रहे, सभी के घरों में देवी विराजमान रहें और कष्टों को दूर करती रहें |
इस मौके पर विनय गोस्वामी, विशाल गिरी, राजपाल गोस्वामी, प्रदीप तोमर बिजरोल, शुभम् चौधरी, सागर कुमार अजय निर्वाल आदि लोगों का सहयोग रहा।