मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 145 मरीजो को मिला उपचार
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकडा।रविवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान मे खेकडा, बडागांव और रटौल पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में बाल और पुष्टाहार विभाग से आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों ने भी पोषण वाटिका का स्टाल लगाया।
सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने पोषण स्टाल पर खाद्य सामग्री के महत्व की जानकारी ली। वहीं चिकित्सको की टीम ने खेकडा में 70, बडागांव में 30 और रटौल में 45 मरीजो की जांच कर उन्हें उपचार दिया।