एनजीओ मेरी आवाज सुनो, द्वारा 2 दिसम्बर को 21 जोडों के सामूहिक विवाह, की गई तैयारियों की समीक्षा

एनजीओ मेरी आवाज सुनो, द्वारा 2 दिसम्बर को 21 जोडों के सामूहिक विवाह, की गई तैयारियों की समीक्षा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।गैर सरकारी संगठन,मेरी आवाज सुनो द्वारा 21 कन्याओं के सामूहिक विवाह 2 दिसम्बर को कराए जाने की तैयारी को लेकर की गई बैठक। नगर के लाल हवेली मंडप के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में 21 कन्याओं सहित उनके परिवार के सदस्य भी रहे मौजूद। 

मेरी आवाज सुनो, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा के निर्देश पर जनपद बागपत की अध्यक्ष कुसुम चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामूहिक विवाह के लिए तैयार की गई सभी 21 लड़कियों सहित उनके अभिभावकों की मौजूदगी में सामूहिक शादी समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान
सभी लड़कियों के मुख पर खुशी और उम्मीदों से भरे सपनों की चमक छाई रही वहीं उनके माता पिता भी, मेरी आवाज सुनो, को जिम्मेदारियों में सहयोगी मिलने से खुश नजर आए। 

सामूहिक शादी समारोह की समीक्षा बैठक में कार्यकारिणी सदस्य शालू गुप्ता ,सोनिया टंडन, कविता, पवित्रा आदि भी मौजूद रही। इस अवसर पर संगठन की जिलाध्यक्षा कुसुम चौहान ने बताया कि, बैठक में प्राप्त सुझावों के क्रम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।