शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ ही पदोन्नति, पैंशन और कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए दिया ज्ञापन

शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ ही पदोन्नति, पैंशन और कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत ।उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर्स एसो जनपद इकाई एवं जिला शिक्षक कर्मचारी संयुक्त परिषद महासंघ की और से नववर्ष के उपलक्ष्य में राज्यमंत्री केपी मलिक, छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ,उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह को शुभकामनाएं देते हुए शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। संघ की ओर से जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक की बीईओ व इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति किए जाने पूर्व की भांति प्रक्रिया बहाल करने, मेडिकल कैशलेस किए जाने की मांग की गई और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की अपील की गई |

इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों को राजकीय स्कूल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा गया।इस अवसर पर हारुन अली मनव्वर प्रान्तीय उपाध्यक्ष हारून अली मनव्वर, प्रधानाध्यापक देवेन्द्र तोमर  , जिलाध्यक्ष अब्दुल वहाब , मण्डल संयोजक दिलबाग चौधरी,डा इरशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।