एडीके जैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिसाना में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 216 को दिया उपचार 30 का आपरेशन के लिए चयन

एडीके जैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिसाना में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 216 को दिया उपचार 30 का आपरेशन के लिए चयन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | गांव सिसाना में श्री अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल ट्रस्ट खेकड़ा के सहयोग से तीर्थंकर महावीर स्वामी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट सिसाना द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारम्भ जीत सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। 

आयोजकों द्वारा बताया गया कि,कैम्प में शामिल अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा कुल 216 लोगों की आंखें जांची गई। जांच शिविर की समाप्ति के बाद भी आंखों से ग्रसित मरीजों का भी आवागमन भारी मात्रा में रहा। जांच के बाद 30 मरीजों को डाक्टरों की टीम मोतियाबिंद आपरेशन के लिए अपने साथ अस्पताल ले कर गई ,जो आपरेशन के बाद पुनः गांव सिसाना छोड़ने आएगी। कैम्प सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौपाल सेंटर सिसाना में सम्पन्न हुआ। सहयोगी के रूप में सत्येन्द्र जैन, पंकज जैन, अरिहंत जैन, अक्षत जैन,गणि जैन, मनोज चौहान एडवोकेट, धर्मेंद्र चौहान, डा राजेन्द्र शर्मा,अरूण चौहान, जीत चौहान,दिनेश प्रधान सरिता गार्डन ,दिनेश चौहान आदि शामिल रहे।