अनुराग जिंदल ने 54 वीं बार रक्तदान कर युवक की जान बचाई
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जनपद में दृष्टिदूत के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता के छोटे पुत्र अनुराग जिंदल ने आज फरीदाबाद में एक युवक की जीवन रक्षा के लिए रक्त बैंक में जाकर रक्तदान कर प्लेटलेट की व्यवस्था की |
समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, अनुराग जिंदल ने 42 वर्ष की आयु में 54 वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है | बताया कि, प्रत्येक 3 माह में अनुराग रक्तदान अवश्य करता है ,इनके इस जीवन रक्षक कार्य के लिए लॉयन पंकज गुप्ता दीपक गोयल मनोज मित्तल विभोर जिंदल अंकित जिंदल ने मानवमात्र के जीवन रक्षा में रक्तदान जैसा महादान करने के लिए बधाई दी है तथा लोगों से कहा कि, स्वस्थ व्यक्ति अनुराग का अनुसरण करें ,तो देश में रक्त के अभाव में होने वाली मौतों को बहुत हद तक रोका जा सकता है |