पीएसी गाजियाबाद में मुख्य आरक्षी की दुर्घटना में मौत पर परिजनों को एसपी ने दी सांत्वना

पीएसी गाजियाबाद में मुख्य आरक्षी की दुर्घटना में मौत पर परिजनों को एसपी ने दी सांत्वना

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | हजूराबाद गढ़ी गांव में रविवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने पहुंचकर सड़के हादसे में मृत हेड कांस्टेबल के परिजनों को सांत्वना दी। 
हजूराबाद गढ़ी निवासी 45 वर्षीच सुरेन्द्र उज्ज्वल, पीएसी की 47 बटालियन ,गाजियाबाद में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 

बता दें कि,छुट्टी लेकर घर आए मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र, शुक्रवार शाम बाइक से अमीनगर सराय से घर लौट रहे थे, इसी दौरान कैडवा के पास पहुंचने पर वहां से तेज गति से गुजरे ईंट ढोने वाले ट्रक ने बाइक को कुचल दिया था, जिससे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र उज्ज्वल की मौत हो गई थी। 

पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज जादौन ने गांव में मृतक के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। एसपी ने सुरेंद्र के पिता कालूराम और उनके परिजनों से शोक प्रकट करते हुए कहा कि ,परिवार के साथ बहुत दुखद घटना है साथ ही हमारे विभाग के लिए भी बहुत दुखद घटना है। उन्होंने शोकाकुल परिवार की विभागीय मदद कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान धीरज उज्ज्वल, राजू तोमर सिरसली, इंद्रपाल प्रधान, सतवीर, जगरोशन, राजकुमार मास्टर, डॉक्टर सन्नी, पारस आदि मौजूद रहे।