शांति भंग की धाराओं में सात का चालान
संवाददाता राहुल राणा
दोघट । थाना पुलिस ने दोघट व बोपुरा गांवों में हुई मारपीट के अलग अलग मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है।
थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह ने बताया कि, दोघट कस्बे में हुई मारपीट मामले में याकूब के बेटे तालिब व आमिर तथा सिंटू पुत्र सत्यपाल, रोबिन पुत्र रोहतास निवासी दोघट, साथ ही संजीव पुत्र ओमपाल निवासी भड़ल, नूरहसन के बेटे आसिफ व आरिफ निवासी बोपुरा का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है।