बिना पर्ची अग्रिम गन्ना डलवाने पर दो लिपिक बदले ,तीन लिपिकों से 10 रुपये कुंतल का लगाया अर्थदंड
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |बिना समिति की पर्ची के तौल केन्द्रों पर गन्ना डलवाने पर बागपत गन्ना मिल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो तौल लिपिकों को हटाया ,वहीं तीन लिपिकों की दस रुपये प्रति कुंतल गन्ने की कटौती भी की है। साथ ही चेतावनी दी कि ,भविष्य में अग्रिम गन्ना डालने के जिम्मेदार किसानों के बोंड में भी कटौती की जाएगी।
गन्ना तौल केन्द्रों पर बिना समिति पर्ची के गन्ना डालने की सूचनाओं पर बागपत मिल प्रशासन सख्त हो गया है। गन्ना मिल के सीसीओ राजदीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए खेकड़ा गन्ना तौल केन्द्र डी और डौला के तौल केन्द्र के लिपिक को हटा दिया ,साथ ही तीन लिपिकों से दंड स्वरूप दस रुपये प्रति कुंतल गन्ने की कटौती की गई है।
सीसीओ ने चेतावनी देते हुए बताया कि, भविष्य में अग्रिम गन्ना डालने के दोषी किसानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसान के बोंड में कटौती के अलावा अन्य कानून सम्मत फैसले लिए जाएंगे। उन्होने किसानों से अपने बोंड और पर्ची के अनुसार नियम से गन्ना लाने की अपील की।